Shilpa Shetty Style: बांधनी साड़ी से लेकर प्रिंटेड लहंगे तक...सब कुछ स्टाइल से करती हैं कैरी, इस तरह अपने लुक में चार चांद लगाती हैं
किसी भी आउटफिट को किस तरह कैरी करना है ये जानना है तो शिल्पा शेट्टी को देख लीजिए. भारतीय परिधान हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट शिल्पा शेट्टी हर ड्रेस को इतनी खूबसूरती से कैरी करती हैं कि बस देखते ही रह जाएं. अब इस बांधनी साड़ी को ही ले लीजिए. एक सिंपल साड़ी को किस तरह डिजाइनर बनाया जा सकता है वो आपको शिल्पा की ये तस्वीर देखकर समझ आ गया होगा. शिल्पा ने ब्लाउज़ की स्लीव्स को डिजाइन से बनवाकर और साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर इसे स्पेशल बना दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
शिल्पा का ये डिजाइनर प्लाज़ो आउटफिट भी कमाल का है. जिसके साथ शिल्पा ने मैचिंग दुपट्टा लेकर इसे इंडियन लुक दे दिया है. वहीं इसके साथ शिल्पा ने ब्लैक मेटल के बड़े बैंगल और ईयरिंग कैरी कर इसे एथनिक लुक भी देने की कोशिश की है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शिल्पा शेट्टी साड़ी की दीवानी हैं और साड़ी के साथ एक्सपेरीमेंट करना उनकी खूबी. अब उनके इस अंदाज के बारे में हम क्या कहे. उनके इस फ्यूज़न स्टाइल का दीवाना तो हर कोई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शिल्पा का ये फ्लावरी प्रिटेंड लहंगा भी खूब है. ये लहंगा काफी सिंपल है जिसमें सिर्फ प्रिंट का काम है. लेकिन इस लाइटवेट सिंपल लहंगे को ब्राइट कलर से इतना खूबसूरत टच दिया गया है जिसका जवाब नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हंगामा 2 की प्रमोशन के दौरान शिल्पा का ये लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. महरून ब्रालेट लेदर बॉडीकॉन स्कर्ट में शिल्पा ने फ्यूजन का जो तड़का लगाया है वो वाकई तारीफ के काबिल है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शिल्पा हर बार किसी स्टाइल को फॉलो करें ये जरूरी नहीं बल्कि वो जिस तरह से भी ड्रेस को कैरी करती हैं वो अपने आप ही स्टाइल बन जाता है. अब इस साड़ी में शिल्पा को देख लीजिए. (फोटो – सोशल मीडिया)