Anushka-Virat की तरह इन सेलेब्स ने भी लोगों की नज़रों से छुपाए अपने बच्चे...
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वामिका एक साल की हो गई हैं लेकिन अब तक किसी ने उनका चेहरा नहीं देखा था. (PHoto- Anushka)
हाल ही में वामिका और अनुष्का की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें उसका चेहरा नजर आ गया है. इसके बाद कपल ने एक बयान जारी किया कि 'हमें नहीं पता था कैमरा हमारी तरफ है. हमें बहुत खुशी होगी अगर आप वामिका फोटो ना क्लिक करें और ना ही पब्लिश.
अनुष्का और विराट हमेशा अपनी बेटी को कैमरे की नज़रों से बचाकर रखते हैं.
नेहा धूपिया अपनी बेटी मेहर की अब तक कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं लेकिन किसी में भी उसका चेहरा नजर नहीं आता है.
नेहा धूपिया के बेटे को भी अभी तक किसी ने नहीं देखा है. नेहा ने 3 अक्टूबर को ही एक बेटे को जन्म दिया है.
दिया मिर्जा ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम है अव्यान.
दिया अव्यान की काफी सारी फोटोज़ और वीडियो शेयर कर चुकी हैं लेकिन किसी में भी ठीक से बेटे का चेहरा नज़र नहीं आया है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी अक्सर कैमरे के सामने अपनी बेटी का चेहरा छुपाते नज़र आते हैं.
इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी कई महीनों तक अपने छोटे बेटे जे को सबसे छुपा रखा था, लेकिन वो वो उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.