Kapil Sharma की इस हरकत के कारण The Kapil Sharma Show से दूर हो गए Sunil Grover, आज तक नहीं हो पाई सुलह
कहा जाता है कि रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं. इन्हें बनाने में तो बरसों लग जाते हैं लेकिन इन्हें तोड़ने के लिए बस एक पल ही काफी होता है. ऐसा ही कुछ हुआ था कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच. जब दोनों के बीच का दोस्ती भरा सालों का रिश्ता महज एक पल में बिखर गया और आज तक सिमट नहीं पाया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
माना जाता है कि ये रिश्ता कपिल की तरफ से पहले टूटा जब उन्होंने नशे की हालत में कुछ ऐसी बातें कह दी जो उन्हें कभी नहीं कहनी चाहिए थी. वाक्या, मार्च 2017 का बताया जाता है. उस वक्त कपिल का करियर बुलंदियों पर था. वो स्टारडम की चोटी पर थे. उनका शो जबरदस्त हिट था. (फोटो - सोशल मीडिया)
कपिल की पूरी टीम उस वक्त ऑस्ट्रेलिया से एक शो के बाद वापस लौट रही थी. कहा जाता है कि कपिल उस वक्त काफी नशे में थे जब ये विवाद हुआ. नशे में धुत जब कपिल ने देखा कि फ्लाइट में उनकी टीम ने उनके बिना ही खाना खाना शुरू कर दिया तो वो आग बबूला हो गए. (फोटो - सोशल मीडिया)
उनकी आवाज काफी तेज थी और वो कह रहे थे कि उनके बिना उन लोगों ने खाना कैसे खाया. कपिल की गुस्से वाली तेज आवाज से को-स्टार काफी सहम गए थे लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्हें समझाने आए सुनील ग्रोवर को कपिल ने न केवल बुरा भला कहा बल्कि अपना जूता भी फेंककर मारा. (फोटो - सोशल मीडिया)
यहां तक कि उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ हाथापाई भी की. सभी को-स्टार्स को कपिल ने काफी कुछ कहा और सभी का करियर भी तबाह करने की धमकी तक दी. बस इस एक विवाद के बाद कपिल और सुनील के बीच कुछ ठीक नहीं रहा. (फोटो - सोशल मीडिया)
यहां तक कि सुनील ने कपिल के साथ कर रहे शो को भी अलविदा कह दिया और इसके बाद ये दोनों एक साथ नजर नहीं आए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही सुनील द कपिल शर्मा शो में नजर आ सकते हैं. लेकिन फिलहाल इसकी संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)