TV Celebs Romance: इन 9 टीवी कपल्स के बीच रोमांस देखने को बेताब हैं फैंस, जबरदस्ती के मसाले से हुए परेशान !
नए साल में फैंस अब अनु-अनुज (Anupama-Anuj) से लेकर प्रज्ञा-अभि (Prgya-Abhi) के बीच रोमांस देखना चाहते हैं. लगातार ट्विस्ट और मसाला देख कर फैंस अब बोर होने लगे हैं.
आदित्य और इमली की कहानी में लगातार ट्विस्ट आने के बाद भी फैंस दोनों की लवस्टोरी की उम्मीद लगाए हैं.
पांडया स्टोर में रावी और शिवा की लड़ाई-झगड़ा तो अब थम गया है. वहीं अब फैंस दोनों के बीच रोमांस देखना चाहते हैं.
उड़ारियां में तेजो और फतह का तलाक हो गया है लेकिन किस्मत दोनों को बार-बार सामने ला देती है. ऐसे में फैंस अब मसाला नहीं दोनों की लवस्टोरी देखना चाहते हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम और प्रिया की कहानी में बदलाव तो आ रहा है लेकिन दोनों का रोमांस देखने को नहीं मिल रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु के बीच गलतफहमियां नहीं खत्म हो रही हैं. दोनों को करीब आने से पहले ही दोनों के बीच कुछ ना कुछ हो जाता है.
कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा और अभि के मिलन के इंतजार का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दोनों का मिलन होने ही लगता है कि कुछ गड़बड़ हो जाती है.
अनुपमा और अनुज की लवस्टोरी शुरू होने से पहले कोई ना कोई ट्विस्ट और मसाला कहानी में डाल दिया जाता है. ऐसे में अब फैंस अनु-अनुज का रोमांस देखने के लिए बेताब हो रहे हैं.
ये है चाहतें में प्रीशा और रूद्र चाहते हुए भी साथ नहीं रह पा रहे हैं. ऐसे में फैंस दोनों के बीच बढ़ती करीबियों को देखना चाहते हैं.
गुम है किसी के प्यार में पहले पत्रलेखा और अब श्रुति सई और विराट को करीब नहीं आने दे रही है. अब फैंस सई और विराट का रोमांस और लवस्टोरी देखने की मांग कर रहे हैं.