Dimple Yadav से पूजा पाल तक, यूपी में जहां से लड़ते थे पति वहीं से जीतकर पहली बार MP-MLA बनीं ये नेत्रियां
डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल यादव अपना पहला लोकसभा चुनाव फिरोजाबाद से लड़ी थीं जहां उन्हें कांग्रेस के राज बब्बर से शिकस्त खानी पड़ी थी. उसके बाद 2012 में अखिलेश यादव ने कन्नौज के लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया तो डिंपल पति की सीट से उपचुनाव में उतरीं. कन्नौज से जीतकर वह पहली बार संसद पहुंच पाई थीं.
तबस्सुम हसन पश्चिमी यूपी के बड़े नेताओं में शुमार हैं. वह पहले राष्ट्रीय लोक दल में थीं लेकिन फिलहाल समाजवादी पार्टी के साथ हैं. तबस्सुम के पति मुनव्वर हसन कैराना से सांसद हुआ करते थे. उनके निधन के बाद तबस्सुम पहली बार कैराना से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं.
चेतन चौहान क्रिकेटर से राजनेता बने थे. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और अमरोहा में नौगांवा सादात सीट से विधायक भी बने. 2020 में कोरोना के कारण उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी संगीता चौहान ने उसी नौगांवा सादात सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बनीं.
पूजा पाल बसपा के विधायक रहे राजू पाल की पत्नी हैं. राजू पाल इलाहाबाद पश्चिम से विधायक थे. विधायक रहते हुए उनकी हत्या कर दी गई थी. पति की हत्या के बाद पूजा पाल उन्हीं की सीट से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंची थीं.
शोभा सिंह यूपी में फैजाबाद की बीकापुर सीट से बीजेपी एमएलए हैं. शोभा सिंह के पति मुन्ना सिंह चौहान पहले बीकापुर सीट से विधायक थे. 2016 में पति के देहांत के बाद शोभा उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत विधानसभा पहुंची थीं.