फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों में काम न मिलने पर टीवी इंडस्ट्री में करना पड़ा था मजबूरन काम, ये एक्ट्रेस 90 के दशक में किया करती थीं राज
दूरदर्शन ने नब्बे के दशक में कई कलाकारों की जिंदगी सँवारी. कई अभिनेत्रियां ऐसी थी जिनको करना पड़ा था टीवी के सीरियलों में काम. चाहे हो शाहरुख खान या तो टीवी सीरियल शांति का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मंदिरा बेदी की. इन लोगों ने अपनी दमदार अदाकारी से न सिर्फ फैंस के दिल में जगह बनाई बल्कि 90 के दशक में टीवी पर राज भी किया.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शिखा स्वरुप का जिन्होंने साल 1994 से 1996 तक टीवी पर प्रसारित किए गए चंद्रकांता में शिखा स्वरुप लीड एक्ट्रेस थीं। शिखा ने साल 2012 और 2013 में आए शो रामायण में कैकई की भूमिका भी निभाई थी।
श्वेता को आप सीरियल कहानी घर घर की में देख चुके हैं। उस सीरियल में श्वेता पल्लवी का रोल प्ले करती थीं। अब श्वेता कावत्रा कहां हैं और क्या करती हैं किसी को नहीं पता।
मंदिरा बेदी को 'शांति' सीरियल से लोकप्रियता मिली। कई लोगों ने तो सीरियल देखकर अपनी बेटियों का नाम शांति रख दिया। मंदिरा इन दिनों फिटनेस के लिए मशहूर हैं।
रेणुका शहाणे को 'सुरभि' सीरियल से असली पहचान मिली। 1990 से 2001 तक प्रसारित होने वाले इस शो को रेणुका होस्ट करती थीं। उन दिनों लोग रेणुका के बहुत दीवाने थे। रेणुका अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।