क्या आप जानते हैं Rekha से लेकर Shipla Shetty तक के असली नाम, नहीं तो जानिए
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम आज भी लोगों की जुबान पर है. भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके फैन्स आज भी उनको खास मौके पर याद करते हैं. श्रीदेवी जैसी अदाकारा किसी दौर की नहीं होती बल्कि वो जमाने को अपना कर लेती हैं और हर सदी में याद रखी जाती है. श्रीदेवी का असली नाम 'यम्मा यंगर अयप्पन' था.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत विज्ञापनों में अभिनय करने से की थी. प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में काफी लंबा समय गुजारा और कई हिट और चर्चित फिल्में दीं. इसके बाद उन्होंने गुपचुप तरीके से विदेशी ब्वॉयफ्रेंड गुडइनफ से शादी कर ली थी. प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह था और उन्होंने इसे बदलकर अपना नाम प्रीति डिंटा रखा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी का असली नाम जानकर आप चकित रह जाएंगे. अपनी दिलकश और स्टाइलिश फोटोज पोस्ट कर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली कियारा आडवानी का असली नाम आलिया आडवानी है. लेकिन फिल्म में आने के बाद सलमान खान ने उनको नाम बदलने का सुझाव दिया था.
बॉलीवुड की ‘धड़कन’ गर्ल यानी शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था और उनका असली नाम ‘अश्विनी शेट्टी’ था. बाद में शिल्पा अश्विनी से शिल्पा शेट्टी हो गईं और इसी नाम पर उन्होंने बेइंतहा शोहरत कमाई.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री रेखा का जो आज भी अपने हुस्न के जलवे से लोगों को दिवाना बना देती हैं. आज भी लोग रेखा को उतना ही प्यार करते हैं जितना उनके फिल्मी दौर में किया करते थे. आज भी उनके स्टाइल और खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. आपको बता दें, भले ही आज पूरा वर्ल्ड रेखा को इसी नाम से जानता हो लेकिन उनका असली नाम 'भानुरेखा गणेशन' है.