शादी के 11 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने कर ली थीं 'आत्महत्या', सिर्फ 19 साल थी उम्र
दिव्या भारती बॉलीवुड में एक बड़ी स्टार थीं. इससे पहले कि उनका करियर आसमान को छूता उनकी 19 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी. दिव्या भारती ने अपने ही घर की पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे एक्सीडेंट करार दिया था.
कहा जाता है कि दिव्या भारती नशे में पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिर गई थी. उस समय यानी साल 1992 में दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. दिव्या भारती को साजिद से प्यार हो गया था. साजिद भी दिव्या पर फिदा थे. दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
ऐसा कहा जाता है कि दिव्या ने साजिद से शादी करने के लिए काफी जिद्द की थी. हालांकि दोनों ने दुनिया से अपनी शादी को छुपाकर रखा था. दरअसल, दिव्या ने करियर के खातिर शादी की बात छुपाई थी.
दिव्या भारती की शादी के 11 महीने बाद ही उनके घर पर एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद वो हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं. दिव्या की अपने फ्लैट में रहस्यमय हालातों में मौत ने सबको चौंका दिया.
ऐसा माना जाता है कि दिव्या की मौत उनके पांचवीं मंजिल स्थित फ्लैट से गिरकर हुई. दिव्या भारती की मौत आजतक सुलझ नहीं सकी है. मौत के वक्त दिव्या की उम्र केवल 19 साल थी.