TRP List 23rd Week 2021: ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर , Super Dancer 4 की रेटिंग में आया जबरदस्त उछाल
एबीपी न्यूज | 18 Jun 2021 02:36 PM (IST)
1
टीवी शोज की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. बाजी रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर टॉप पर रहा है. वहीं, शिल्पा शेट्टी के डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ की रेटिंग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर लोगों को पसंदीदा टीवी शो रहा है. आइये, डालते हैं हफ्ते के टॉप 5 शोज पर एक नजर.
2
इस हफ्ते रुपाली गांगुली का टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर है.
3
नील भट्ट, आएशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर यह शो इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है.
4
डांसिंग रिएलिटी शो 'सुपर डांस-4' इस हफ्ते तीसरे पायदान पर है.
5
सुंबुल तौकीर खान स्टारर 'इमली' इस हफ्ते खिसक कर चौथे पायदान पर आ गया है.
6
फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते पांचवें पायदान पर है.