Tiger Shroff के बर्थडे पर सारा लाइमलाइट लूट ले गईं Disha Patani, रेड टॉप में दिखा बोल्ड अंदाज, देखें फैमिली डिनर की INSIDE तस्वीरें
दिशा पाटनी इस खास मौके पर मैरुन क्रॉप टॉप और ब्लैक ट्राउजर में पहुंचीं. गले में पेंडेंट था और बाल खुले थे.
इस डिनर पर टाइगर की मां, उनकी बहन और दिशा और वो खुद पहुंचे थे. फैमिली डिनर की ये तस्वीरें भी सामने आई हैं.
बॉलीवुड अभिनेता Tiger Shroff का कल बर्थडे था. इस मौके पर ये अभिनेता अपने परिवार के साथ डिनर करने पहुंचे. इस दौरान टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को भी साथ ले गए थे. देखें तस्वीरें
यहां पर टाइगर की बहन के साथ उनकी केमेस्ट्री भी दिखी. दिशा और कृष्णा एक दूसरे का हाथ थामे वहां से निकले थे.
आपको बता दें कि काफी समय से ये कपल एक दूसरे को डेट कर रहा है लेकिन कभी भी सामने आकर इसे नहीं कबूला.
इस डिनर के दौरान दिशा इतने खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं थीं कि सारा लाइमलाइट उन्हीं पर रहा.
दिशा इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी उनके सामने फीकी लगीं.
दिशा और टाइगर फैमिली के साथ कई बार छुट्टिया मनाने बाहर भी जा चुके हैं.
(Photo Credit- Manav Mangalan)
फिलहाल, टाइगर के बर्थडे पर दिशा पाटनी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
लेकिन दिशा हमेशा ही टाइगर और उनकी फैमिली के साथ नज़र आती हैं.
इस खास दिन को टाइगर ने पैपराजी के साथ भी सेलिब्रेट किया. दिन में टाइगर ने पैपराजी के साथ केक काटा और अपनी अपकमिंग फिल्म हिरोपंथी 2 का पोस्टर भी रिलीज किया है.
टाइगर खुद बर्थडे के मौके पर बहुत ही साधारण दिखे. टाइगर डेनिम और टीशर्ट पहने दिखे.