Disha Patani की फ्लोरल ड्रेस और उनकी क्यूटनेस का है जबरदस्त कॉम्बो, देखें सबसे ताज़ा फोटोज़
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (disha patani instagram) अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. आए दिन वो कभी मुंबई में स्पॉट होते दिखाई देती हैं तो कभी मुंबई के एयरपोर्ट पर दिखाई देती हैं, लेकिन दोनों में एक बात बहुत कॉमन है और वो ये है कि वो अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों को एनकरेज करती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पटानी (disha patani nude Lipstick) मुंबई की सड़को पर कैमरे में कैद होती दिखाई दी, जिसमें वो बेहद की सिंपल और क्यूट दिखाई दे रही हैं. फोटो में दिशा पटानी ने फ्लोरल मोटिफ्स वाली लाइट कलर की लांग ड्रेस में थाई हाई स्लिट डैस को कैरी करती दिखाई दे रही हैं. सिंपल फ्लोरल ड्रेस में ग्लैमर एड करना दिशा को बखूबी आता है.
दिशा पटानी (disha patani) को बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल किया जाता है. एथिनिक लुक हो या फिर कैजुअल आउटिंग वो अपनी फिगर को फ्लांट करते दिखती हैं. दिशा पाटनी खूबसूरत होने के साथ ही काफी ज्यादा ग्लैमरस भी हैं. फिल्म के साथ ही असल जिंदगी में भी वो हमेशा ग्लैमरस लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
वहीं डीप ब्रॉड स्केवयर शेप नेक और स्लीव पर इलास्टिक से वर्क किया गया है. जो इस ड्रेस को क्यूट लुक दे रहा है. वेस्टलाइन के पास लगी इलास्टिक इस ड्रेस में मिस पाटनी की टोंड फिगर फ्लांट हो रही है.
वहीं बात करें दिशा के मेकअप की तो मिनिमम ग्लिटरी बेस मेकअप के साथ पिंक लिप्स और न्यूड आई के साथ स्टेटमेंट आईब्रो में दिशा नेचुरल ब्यूटी दिख रही हैं. वहीं ओपन मेसी हेयर लुक दिशा को क्यूट लुक दे रहे हैं.