Afsana Khan से लेकर Kushal Tandon तक, अपने गुस्सैल रवैए के कारण Big Boss से बाहर हो चुके हैं यह कंटेस्टेंट्स !
हाल ही में बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट अफसाना खान को अपने गुस्सैल रवैए के चलते शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ गया है. ‘तितलियां वरगा’ सॉन्ग ने पॉपुलर हुईं अफ़साना ने शो के दौरान चाकू हाथ में ले लिया था और वो खुद को चोटिल करने वाली थीं. आपको बता दें कि इस बर्ताब के चलते मेकर्स ने अफसाना खान को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि, बिग बॉस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी कंटेस्टेंट को उसके गुस्से की वजह से शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया हो इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट अपने गुस्से की वजह से शो से बाहर हो चुके हैं. आइए डालते हैं एक नज़र..
कुशाल टंडन : बिग बॉस के दौरान कुशाल टंडन भी अपना आपा खो चुके हैं. असल में वीजे एंडी ने शो के दौरान कुशाल की गर्लफ्रेंड रहीं गौहर खान को लेकर कुछ कमेंट कर दिया था जो कुशाल को नागवार गुजरा और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद मेकर्स ने कुशाल को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
पुनीत इस्सर : महाभारत में दुर्योधन बने पुनीत इससे भी बिग बॉस में हिस्सा ले चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक टास्क के दौरान गुस्से से तिलमिलाए पुनीत ने साथी कंटेस्टेंट आर्य बब्बर पर जोर आज़माइश की कोशिश की थी जिसके बाद उन्हें शो से बाहर निकाला दिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद पुनीत को वापस से बिग बॉस में एंट्री मिल गई थी.
अली कुली मिर्जा : बिग बॉस कंटेस्टेंट अली कुली ने साथी कंटेस्टेंट सोनाली राउत को शो में थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद अली ने सोनाली से माफ़ी मांगने की कोशिश की थी लेकिन एक्ट्रेस ने माफ़ी देने से मना कर दिया था. इसके बाद अली ने ‘वीकेंड का वार’ से पहले ही चोरी छुपे घर से भागने की कोशिश की जिस बात से नाराज़ होकर मेकर्स ने उन्हें शो से ही निकाल दिया था.
एजाज़ खान : बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट एजाज़ खान ने शो के दौरान एक मर्तबा ऊंची आवाज़ में गाना गाना शुरू कर दिया था. एजाज़ की इस हरकत पर एक अन्य कंटेस्टेंट अली कुली मिर्ज़ा ने आपत्ति जताई और नतीजा ये हुआ कि दोनों आपस में गुत्थम गुत्था हो गए. एजाज़ के इस गुस्सैल रवैए को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.