Aishwarya Shankar Wedding: 'रोबोट' फेम डायरेक्टर की बेटी ऐश्वर्या शंकर और किक्रेटर रोहित दामोदरन की हुई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम एमके स्टालिन
तमिल फिल्मों के सबसे बड़े और पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक शंकर ने 27 जून को अपनी बेटी ऐश्वर्या शंकर की शादी क्रिकेटर रोहित दामोदरन से कर दी है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके फैंस उन्हें बेटी की शादी करने पर बधाई दे रहे हैं.
श्वर्या शंकर और रोहित दामोदरन की शादी में सिर्फ दोनों तरफ के परिवार के लोग ही शामिल हुए. रोहित दामोदरन ने रविवार सुबह 11.15 बजे दुल्हन ऐश्वर्या शंकर के गले में मंगलसूत्र पहनाया.
ऐश्वर्या शंकर और रोहित दामोदरन की शादी चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड स्थित वेलकम होटल में हुई. शादी बहुत ही सिंपल लेकिन एलिगेंट रही.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, हेल्थ मिनिस्टर एमए सुब्रमण्यम और विधायक-एक्टर उदयनिधि स्टालिन भी ऐश्वर्या शंकर- रोहित दामोदरन की शादी में पहुंचे और कपल को आशीर्वाद दिया.
ऐश्वर्या शंकर और रोहित दामोदरन का परिवार कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने की प्लानिंग कर रहा है. इस रिसेप्शन में कई फिल्म इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स, रिश्तेदार और दोस्तों को बुलाया जाएगा.