Birthday Special: 27 साल तक अलग रहने के बावजूद Dimple Kapadia ने क्यों नहीं लिया था Rajesh Khanna से तलाक, Sunny Deol से जुड़ी है एक वजह
दिग्गज अदाकार डिंपल कपाड़ियां आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की लाइफ भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. डिंपल ने बॉलीवुड में सुपरहिट हिट फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू किया था. वहीं, उनकी शादी भी इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना से महज सोलह साल की उम्र हुई थी.
इस शादी ने उस ज़माने में अच्छी खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि डिंपल से शादी के समय राजेश खन्ना की उम्र 32 साल थी, यानी दोनों के बीच 16 साल का एज गैप था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद 11 सालों तक डिंपल फिल्मों से दूर रहीं थीं. इस दौरान ट्विंकल और रिंकी का भी जन्म हुआ. कहते हैं इन 11 सालों में डिंपल और राजेश खन्ना के बीच काफी अनबन भी हुई. दरअसल, डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन काका इसके खिलाफ थे. नतीजा यह हुआ कि शादी के 11 सालों बाद यह दोनों अलग-अलग रहने लगे.
इसी बीच डिंपल की लाइफ में सनी देओल की एंट्री हो गई. दोनों की नजदीकियां लोगों के बीच चर्चा का मुद्दा बन गई थीं. कहते हैं डिंपल चाहती थीं कि वो और सनी शादी कर लें लेकिन पहले से शादीशुदा सनी अपनी वाइफ को तलाक देने के मूड में नहीं थे. यही वजह थी कि डिंपल ने भी राजेश खन्ना को तलाक नहीं दिया.
ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना के अंतिम समय में डिंपल 27 साल बाद उनके पास आ गई थीं और उनके साथ रहने लगीं थीं. बताते हैं कि काका भी इस बात से खुश रहने लगे थे. राजेश खन्ना साल 2012 में कैंसर से लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.