मास्क लगाकर घर से बाहर निकले Bollywood Stars, कूल लुक में जिम पहुंचीं Sara Ali Khan तो योगा मैट के साथ स्पॉट हुईं Sunny Leone
जैसे ही महाराष्ट्र सरकार ने छूट दी तो कई महीने भर से घरों में कैद बॉलीवुड सितारे घर से निकले और मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुए.
आज सारा अली खान कूल लुक में जिम पहुंचीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने कोरोना के मद्देनज़र हर सेफ्टी नियम का भी पालन किया.
सारा आज शॉर्ट्स और लूज़ टी शर्ट में दिखीं साथ ही उन्होंने एक बड़ा सा बैग भी कैरी किया.
हालांकि फोटोग्राफ के लिए उन्होंने पैपराजी से दूरी बनाए रखी लेकिन जिम के अंदर जाते जाते उन्होंने फोटोग्राफर्स को निराश नहीं किया .
जहां सारा अली खान जिम के बाहर स्पॉट हुईं तो वहीं सनी लियोन योगा सेंटर के बाहर दिखीं.
इस दौरान सनी लेगिंग्स, टीशर्ट और जैकेट पहने हुई नज़र आईं. उन्होंने बालों को भी कसकर बांधा हुआ था.
वहीं सनी के हाथों में योगा मैट भी नजर आया यानि काफी समय घर में ही योगा और एक्सरसाइज करने के बाद अब सितारे वापस डेली रूटीन लाइफ मेंं लौटने लगे हैं.
सनी और सारा दोनों की काफी कैजुअल लुक मे दिखीं. सनी जल्द ही फिल्मों में दोबारा वापसी करने जा रही हैं.