Dilip Kumar Death Last Rites: दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे शाहरुख खान और विद्या बालन, देखें ये तस्वीरें
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को लगभग 10 बजे अस्पताल से उनके घर पर ले जाया गया. आज शाम पांच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर के लिए बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच रहे हैं.
एक्टर शाहरुख खान भी पत्नी गौरी खान के साथ दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे
गौरी खान व्हाइट आउटफिट में हैं जबकि शाहरुख खान ने सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए थे.
विद्या बालन के साथ उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी थे. दोनों दिलीप कुमार के घर के बाहरी हिस्से में स्पॉट हुए.
दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी पहुंची.
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर दोनों ने मास्क पहना हुआ था. दोनों यहा काले कपड़ों में पहुंचे हैं.
वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद भी दिलीप कुमार के बाहर गाड़ी में दिखाई दिए.
धर्मेंद्र भी दिग्गज एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनके चेहरे पर भावुकता को देखा जा सकता है.
धर्मेंद्र ने दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के साथ 'पारी' और 'अनोखा मिलन' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी पहुंचे.
आदित्य ठाकरे ने वहां मौजूद लोगों से बात की और सांत्वना दी.
उद्धव ठाकरे ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से भी मुलाकात कर उन्हें दिलासा दिया.
फिल्ममेकर करण जौहर भी दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
करण जौहर ने इस दौरान ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए.