Dilip Kumar Death: आखिरी बार स्ट्रेचर पर दिखे थे दिलीप कुमार, निधन के बाद ये तस्वीरें कर रहीं भावुक
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार ने आज दुनिया को अलविदा कर दिया है. मुंबई के एक अस्पताल में सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया. दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल काफी वक्त से दिलीप कुमार की तबीयत नासाज चल रही थी. इस बीच उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार की आखिरी तस्वीरें भी अस्पताल के स्ट्रेचर से ही देखने को मिली थीं. जिसके बाद से फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे थे. लेकिन 98 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने अपने फैन्स और इस दुनिया को अलविदा कर दिया.
ये तस्वीरें पिछले महीने की हैं जब उन्हें अस्पताल से घर ले जाया गया था. जो तस्वीरें आखिरी बार सामने आई थीं उनमें दिलीप कुमार को स्ट्रैचर पर लिटाकर एंबुलेंस से घर ले जाया गया था. उनमें आप देख सकते हैं कि उनके पास मौजूद सभी लोगों ने मास्क भी लगा रखे हैं.
इस दौरान दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्नी सायरो बानो भी नज़र आईं.
दिलीप कुमार का प्ल्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन किया गया था और उनके फेफड़ों से 350 मिली लीटर पानी निकाला गया.
दिलीप कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार उनका हेल्थ अपडेट उनके फैन्स को दिया जाता था. और उनके निधन की दुखद खबर भी आज उनके ट्विटर अकाउंट से ही दी गई. दिलीप कुमार के करीबी फैजल फारुकी की तरफ से उनके सोशल मीडिया अकाउंट से इसे लेकर ट्वीट किया गया था.