Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार की मौत से सदमे में सितारे, Smriti Irani ने कहा- एक युग का अंत हो गया
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार की मौत की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है. पूरे देश में इस खबर के बाद शोक की लहर दौड़ गई और सबने लेजेंडरी स्टार रहे दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया.
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने भी सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के लिए एक भावुक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, दिलीप साहब आज चले गए है मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं, मेरे लिए वो मेरे आइडल थे. हम दोनों ने 20 साल तक साथ काम किया है. उनका मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव था, मेरे सोचने, देखने का तरीका उन्होंने सब बदल दिया. आने वाली जनरेशन के लिए मैं कुछ करुं ये आईडिया भी उनका ही था. वो मेरे गुरू थे. मुझे गर्व है कि वो हिंदी सिनेमा के एक्टर थे.
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्राफ ने भी दिलीप कुमार की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि, उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं, और उनके परिवार के हौंसले के लिए भी.
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा आशा पारेख ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. जब वो आस-पास होते थे, तो मैं कुछ बोल ही नहीं पाती थी. ये खबर सभी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. सायरा अपनी जिंदगी में फ्लोरेंस नाइटिंगेल जैसी रही हैं. उसने अपनी परवाह किए बिना दिलीप साहब की बहुत देखभाल की है. इस वक्त मैं कुछ समझ नहीं पा रही. बस ये प्रार्थना कर रही हूं कि, भगवान सायरा को शक्ति दे.
एक्टर रोनित रॉय ने दिलीप कुमार के साथ हुई उस मुलाकात को याद दिया जब उन्होंने उनके साथ पाव और बटर खाया था. रोनित रॉय ने ट्विटर पर दिलीप कुमार की पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'रेस्ट इन पीस यूसुफ साहब, मैं हॉट ब्रन पाव और बटर कभी नहीं भूलूंगा.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'ओम शांति। रेस्ट इन पीस दिलीप कुमार जी.
टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिलीप कुमार को याद करते हुए ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, 'एक युग का अंत, ओम शांति.'