क्या एक्स-गर्लफ़्रेंड्स Kareena Kapoor-Priyanka Chopra की शादी में गए थे Shahid Kapoor, जानिए एक्टर का जवाब
एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का नाम एक समय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ जुड़ चुका है. ख़बरों की मानें तो शाहिद एक समय करीना और फिर प्रियंका के साथ सीरियस रिलेशन में रह चुके हैं. कुछ समय पहले शाहिद एक चैट शो में पहुंचे हुए थे, यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, ख़ासकर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर पूछे गए सवालों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया था.
इंटरव्यू में शाहिद से पूछा गया था कि उन्हें किस एक्स गर्लफ्रेंड ने अपनी शादी में नहीं बुलाया था. इस सवाल पर शाहिद ने कुछ देर के लिए तो चुप्पी साध ली थी लेकिन अगले ही पल उन्होंने कहा , ‘मुझे प्रियंका ने अपनी शादी में बुलाया था, करीना ने मुझे शादी में इनवाइट किया हो ऐसा मुझे याद नहीं आ रहा है, शायद उन्होंने मुझे शादी में इनवाइट नहीं किया था’.
आपको बता दें कि इसके बाद इंटरव्यू में शाहिद से पूछा गया कि किस एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की अफवाह दरअसल सच थी? इस सवाल के जवाब में भी शाहिद ने बिना किसी संकोच के करीना और प्रियंका का नाम नहीं लिया और कहा कि दोनों एक्ट्रेसेस के साथ एक समय उनका अफेयर रह चुका है.
बताते चलें कि शाहिद की दोनों ही एक्स गर्लफ्रेंड की शादी हो चुकी है. प्रियंका की शादी जहां अमेरिकी सिंगर निक जोनस से हुई है, वहीं करीना की शादी सैफ अली खान से हुई है. सैफ और करीना दूसरी बार पेरेंट्स भी बन चुके हैं.
खुद शाहिद की बात करें तो उन्होंने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी. यह एक अरेंज मैरिज थी और मीरा शाहिद के घरवालों की पसंद थीं. शादी के बाद शाहिद-मीरा दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं.