10 साल के रिलेशन के बाद भी शादी नहीं कर रहे थे John Abraham, क्या इसलिए हुआ था Bipasha Basu से ब्रेकअप?
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है. बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है और दोनों हंसी-खुशी अपनी ज़िंदगी गुजार रहे हैं लेकिन एक समय था जब बिपाशा बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में थीं.
दोनों तकरीबन 10 साल तक रिलेशन में थे. इस दौरान कम से कम आठ सालों तक दोनों लिव इन में भी रहे लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार पड़ गई और अब दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो चुकी हैं.
इनके अफेयर के बारे में बात की जाए तो दोनों की मुलाकात 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे लेकिन इनका रिश्ता टूटने पर सब चौंक गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिश्ता टूटने का जिम्मेदार जॉन अब्राहम को ठहराया गया था. कहा जाता है कि 10 साल के रिलेशन के बाद बिपाशा जॉन के साथ शादी करके सेटल होना चाहती थीं लेकिन जॉन इसके लिए राज़ी नहीं हुए.
बाकी कपल्स जहां एक और सेटल हो रहे थे वहीं, जॉन बिपाशा के कई बार बोलने के बावजूद तैयार नहीं हुए. इसी कारण से दोनों के झगड़े बढ़ते गए और नतीजतन बात ब्रेकअप तक पहुंच गईं. दूसरी ओर जॉन ने बिपाशा को तवज्जो देना भी बंद कर दिया जिसके कारण वो ओर भड़क गईं. उनका फ्रस्टेशन लेवल रिलेशनशिप में और ज्यादा हाई हो गया और वह जॉन के बर्ताव से बेहद दुखी हो गईं.आखिरकार इस रिश्ते का अंत हुआ.इसके बाद जॉन ने बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर सबको चौंका दिया. जॉन की शादी के कुछ सालों बाद बिपाशा ने भी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली और सेटल हो गईं.