Dharmendra से लेकर Raj Babbar तक, पहली वाइफ को तलाक दिए बिना इन सेलिब्रिटीज ने कर ली थी दूसरी शादी!
बॉलीवुड में अक्सर जोड़ियां बनती और टूटती रहती हैं. कभी किसी सेलिब्रिटी की लिंकअप की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी किसी का ब्रेकअप चर्चाओं में रहता है. हालांकि, इन सबके बीच आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहली वाइफ को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी. आइए ऐसे ही सेलिब्रिटीज पर डालते हैं एक नजर...
धर्मेंद्र: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने वाइफ प्रकाश कौर से शादीशुदा रहते हुए भी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ की शूटिंग के दौरान धरम पाजी को हेमा से प्यार हो गया था. बात जब शादी की आई तो प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से साफ मना कर दिया. ऐसे में एक्टर ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी से शादी की थी.
सलीम खान: सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी दो-दो शादियां की हैं.सलीम खान अपनी दोनों पत्नियों सलमा और हेलेन के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं. आपको बता दें कि सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान का जन्म सलीम खान की सलमा से हुई पहली शादी से हुआ है. वहीं, सलीम साहब और हेलेन की बेटी अर्पिता खान अडॉप्टेड चाइल्ड हैं.
उदित नारायण: प्लेबैक सिंगर उदित नारायण ने भी पहली वाइफ रंजना झा को तलाक दिए बिना दूसरी शादी दीपा से कर ली थी. इसे लेकर एक्टर की लाइफ में काफी हो हल्ला भी मचा था. हालांकि, रंजना को तलाक दिए बिना ही सिंगर ने उनसे एक सैटलमेंट कर लिया था जिसके बाद उदित की लाइफ में अब सबकुछ ठीक है.
राज बब्बर: 80 के दौरान में राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की नजदीकियों के किस्से आम थे. यह दोनों ही स्टार्स अपने रिलेशन को लेकर सीरियस थे और शादी करना चाहते थे. हालांकि, इसमें एक दिक्कत थी, राज पहले से ही शादीशुदा थे. बहरहाल, पहली वाइफ नादिरा के होते हुए भी राज ने स्मिता से शादी कर ली थी. आपको बता दें कि शादी के कुछ साल बाद ही स्मिता की एक बीमारी से लड़ते हुए मौत हो गई थी.