इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी: डिनर के लिए पहुंचीं Deepika Padukone दिखीं बेहद खुश, मुस्कान से बना दिया फैंस का दिन
यूं तो दीपिका पादुकोण की हर अदा ही निराली है और उन्हें भगवान ने पूरी फुरसत से बनाया है. हाइट से लेकर उनका स्टाइल तक सब कुछ लाजवाब है लेकिन दीपिका की एक खासियत है और वो है उनकी प्यारी सी स्माइल.
जब दीपिका हंसती हैं तो दिन बन जाता है. और आज दीपिका की जो तस्वीरें कैमरों में कैद हुईं उन्होंने वाकई फैंस का दिन बना दिया होगा. आज दीपिका के चेहरे पर कुछ दिखा तो वो थी उनकी जानी पहचानी स्माइल.
MIZU Restraurant डिनर के लिए पहुंचीं दीपिका पादुकोण के कपड़ों, मेकअप और लुक से ज्यादा आज उनकी स्माइल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
दीपिका पादुकोण आज काफी खुश नजर आ रही थीं और शायद उनकी खुशी की वजह थे रणवीर सिंह. जिन्हें अब एनबीए का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
आज खुद रणवीर ने इसकी जानकारी दी थी. हालांकि दीपिका के साथ डिनर के लिए रणवीर सिंह नजर नहीं आए. दीपिका शायद कुछ करीबियों के साथ डिनर के लिए पहुंची थीं.
रेस्ट्रोरेंट के भीतर वो कुछ लोगों के गले मिलती हुई भी नजर आईं. और इस दौरान भी उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.