Ranbir Kapoor से ब्रेकअप पर जब खुलकर बोलीं थीं Deepika Padukone, ‘मैं बेवक़ूफ़ थी जो उसे दूसरा मौका दिया था’
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के रास्ते आज भले ही अलग हो चुके हों लेकिन एक समय ऐसा था जब यह दोनों काफी सीरियस रिलेशन में थे. ख़बरें तो यहां तक आई थीं कि यह दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और दीपिका की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ से हुई थी. दोनों तकरीबन डेढ़ साल तक रिलेशन में थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान रणबीर कैटरीना की तरफ आकर्षित हो गए और उन्होंने दीपिका को धोखा दे दिया.
दीपिका ने आगे कहा, सब ऐसा नहीं सोचते, शायद इसलिए ही कुछ घटनाओं से मेरा दिल काफी दुखा. मैं बेवक़ूफ़ थी जो मैने उसे दूसरा मौक़ा दिया क्योंकि वो मेरे सामने गिड़गिड़ा रहा था, मैने उन सब लोगों को अनसुना कर दिया जो कह रहे थे वह तुम्हें फिर धोखा देगा. फिर एक दिन मैने उसे खुद रंगे हाथों पकड़ा. मुझे इस सबसे निकालने में थोड़ा समय लगा लेकिन एक बार ऐसा होते ही मैंने फिर कभी पीछे पलटकर नहीं देखा’.
खुद दीपिका ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे लिए सेक्स सिर्फ फिज़िकल होना नहीं है बल्कि इसमें इमोशंस भी जुड़े हुए होते हैं.रिलेशनशिप में रहते हुए मैने कभी चीटिंग नहीं की, ना ही कभी रिश्ता निभाने से पीछे हटी. ऐसे रिलेशनशिप में रहकर समय बर्बाद करने से अच्छा है सिंगल रहो और मजे करो.
ख़बरों की मानें तो दीपिका ने रणबीर को उनके साथ चीटिंग करते, यानी धोखा देते रंगे हाथों पकड़ लिया था जिसके बाद इन दोनों का रिलेशन हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म हो गया था.