Celebs Cheating: प्यार में धोखा खा चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, Deepika Padukone से लेकर Ananya Panday का नाम शामिल
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है. रणबीर की जवानी में हुई एक गलती ने इस रिश्ते की नींव को हिला कर रख दिया. कैटरीना कैफ के प्यार में पड़कर रणबीर ने दीपिका को कई दफा धोखा दिया.
अनन्या पांडे भी टूटे दिल और बेवफा आशिक के दिए धोखे से गुजर चुकी हैं. अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके स्कूल में बने बॉयफ्रेंड में उन्हें चीट किया था.
14 हिट फिल्मों में अपनी जोड़ी की हुकूमत चलाने वाले गोविंदा और नीलम कोठारी के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार की चिंगारी भी छिड़ी थी. लेकिन गोविंदा इस दौरान पहले से ही शादीशुदा थे, इस बात की खबर नीलम को भी नहीं थी. गोविंदा की शादी की खबर नीलम को एक साल बाद लगी जिसे सुन एक्ट्रेस को बड़ा सदमा लगा था.
भई अक्षय कुमार के लव अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी है. अक्षय का नादान दिल कब किस हसीना पर फिदा हो जाता था इस बात की खबर तो उन्हें भी नहीं लगती थी.
रवीना टंडन के साथ प्यार का गिटार बजाने वाले अक्षय ने रवीना को शिल्पा शेट्टी के प्यार में पड़कर धोखा दिया था. इस बीच शिल्पा और रवीना के बीच कैट फाइट की खबर भी सुनने को मिली थी.
तो वहीं शिल्पा शेट्टी को ट्विंकल खन्ना के लिए अक्षय ने चीट किया था और तब के दिन से अब तक शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार को माफ नहीं किया है.
खुद से 11 साल बड़ी अमृता से शादी करने के बाद सैफ अली खान ने अपनी वाइफ अमृता को धोखा भी दिया. विदेशी मॉडल रोसा के प्यार में दीवाने हुए सैफ ने अमृता को चीट किया था.