83 Movie Premiere नाइट में नहीं हटीं Deepika Padukone से नज़रें, Ranveer Singh ही नहीं कैमरे भी हो गए फ्रीज़!
बुधवार को रणवीर सिंह की 83 मूवी का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था. जिसमें 1983 वर्ल्ड कप में भारत की टीम से खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर और उनके परिवार के सदस्य से लेकर फिल्म की कास्ट शामिल हुई.
सभी रेड कार्पेट पर एक एक कर आते गए और रणवीर सिंह सबका स्वागत करते गए. लेकिन कैमरे तब फ्रीज़ हो गए जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण.
दीपिका पादुकोण इस दौरान इतने स्टनिंग लुक में दिखीं कि देखने वाले बस एक टक उन्हें देखते ही रह गए. रणवीर तो रणवीर उन्हें देखकर तो कैमरे भी फ्रीज हो गए.
बेहद ही खूबसूरत गाउन में दीपिका पादुकोण और भी सुंदर लग रही थीं. उनका हेयरस्टाइल, उनकी ज्वैलरी सब कुछ उन्हें कॉम्पलीमेंट कर रहा था.
दीपिका पादुकोण ने इस लुक को शानदार पेंडेंट और कैटी आई मेकअप से पूरा किया. ओवरऑल दीपिका का लुक हर किसी का होश उड़ाने के लिए काफी था.
दीपिका पादुकोण भी रणवीर सिंह की 83 मूवी का हिस्सा हैं. उन्होंने फिल्म में कपिल देव की पत्नी की भूमिका अदा की है.
24 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है. लिहाजा उससे पहले फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए.
फिल्म के प्रीमियर में वाणी कपूर को भी स्पॉट किया गया. वाणी स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंची थी.
वाणी इन दिनों अपनी फिल्म चंडीगढ़ करें आशिकी को लेकर काफी तारीफ बटोर रही हैं. फिल्म में उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है.