Dabboo Ratnani Photoshoot: विक्की कौशल से लेकर विद्या बालन तक, इन स्टार्स के फोटोशूट ने मचाया था बवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन कैलेंडर के लिए फोटोशूट में अपना स्टाइलिश अवतार दिखाते हुए सभी स्टीरियोटाइप को तोड़ा है. उन्होंने ब्लैक प्रिंटेड साइड स्लिट गाउन पहना है और एक पेड़ के साथ खड़े होकर पोज दे रही हैं.
अभिषेक बच्चन ने भी कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है. इस तस्वीर में क्लासिक स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने भी डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया. वह इसमें काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं.
श्रद्धा कपूर की ये पिछले साल की तस्वीर है. इसमें उन्होंने कई तरह के बैरियर तोड़े और कैलेंडर के लिए धांसू पोज दिया.
विक्की कौशल ने साल 2021 के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया है. इसमें वह स्लीवलेस टी और इसकी मैचिंग की डिस्ट्रेस्ड जींस पहने हुए हैं. उन्होंने अपने कंधे पर लेदर का जैकेट रखा हुआ है और चश्मा पहना हुआ है.
वरुण धवन ने भी धांसू पोज में फोटोशूट करवाया है. वह एक रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं और उनके पीछे एक ट्रेन की तेज रोशनी दिखाई दे रही है.
सनी लियोनी ने भी डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए शूट करवाया है. वह एक गार्डन में टॉप और बिकिनी पहने पोज दे रही हैं.