Manoj Bajpayee: मिलिए 'फैमिली मैन' Manoj Bajpayee की रियल फैमिली से, पत्नी शबाना कर चुकी हैं ऋतिक रोशन के साथ रोमांस
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इ दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज फैमिली मैन 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस सीरीज में मनोज के रोल को खासा पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरीज में फैमिली मैन बनें मनोज बाजपेयी की रियल फैमिली कैसी है. आपको बता दें कि मनोज की पत्नी शबाना एक एक्ट्रेस है लेकिन मनोज कभी भी अपनी फैमिली को लाइमलाइट में नहीं लाते. तो आज हम आपको उनकी फैमिली से रूबरू करवाते हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कहे जाने वाले मनोज बाजपेयी ने शबाना से साल 2006 में शादी की थी. और शादी के बाद शबाना ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. बता दें कि वो बॉबी देओल के साथ फिजा में काम कर चुकी है. और आखिरी बार उन्हें एसिड फैक्ट्री (2009) में देखा गया था.
एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए मनोज ने बताया था कि, मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूं. मेरे और दूसरों के बीच एकमात्र अंतर ये है कि वो कॉर्पोरेट कार्यालयों में काम करते हैं, और मैं एक एक्टर हूं. लेकिन मुझे भी घर वापस जाना पसंद है,काम के बाद. और हॉलीडे में मैं भी अफनी पत्नी और बेटी के साथ शॉपिंग करने के लिए मॉल जाता हूं. अगर मेरा ड्राइवर नहीं आता है तो मैं जाकर टमाटर खरीदता हूं. मुझे ये सब करना पसंद है. लेकिन मैं पार्टियों में जाना पसंद नहीं करता. काम के बाद घर लौटने पर मैं व्यायाम करता हूं, पूजा करता हूं और अपने पढ़ने या सोने पर ध्यान देता हूं.
मनोज बाजपेयी सोशल मीडिया पर बहुत ही कम अपनी फैमिली की फोटो शेयर करते हैं. लेकिन शबाना और उनकी बेटी के पेज पर अक्सर उनकी अनदेखी तस्वीरें देखने को मिलती है. अपने परिवार की तस्वीरें अक्सर
आपतो बता दें कि मनोज राज और डीके की द फैमिली मैन में उन्होंने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है. जो एक मध्यमवर्गीय इंसान है जो अपने परिवार और अपने अंडरकवर एजेंट के काम के बीच फंसा हुआ नजर आता है.
वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शो ने उनकी बेटी को कैसे प्रभावित किया, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, मेरी बेटी को उस तरह की फिल्में कभी पसंद नहीं आई, लेकिन द फैमिली मैन अब उनका फेवरेट है. और मुझे इस बदलाव के लिए भगवान और दर्शकों को धन्यवाद देना चाहिए.