कॉमेडियन Sugandha Mishra ने की Sanket Bhosale संग सगाई, सामने आई दोनों की प्यार में डूबी तस्वीरें
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने आखिरकार संकेत भोंसले के साथ सगाई कर ली है. काफी समय से दोनों के बीच लिंकअप की खबरें आ रही थीं. लेकिन दोनों ने ही इस खबरों पर चुप्पी साध रखी थी.
फिलहाल दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई है. हाल ही में दोनों ने सगाई की अंगूठियां बदल ली है जिसकी तस्वीर सुंगधा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- Forever. (फोटो- इंस्टाग्राम)
संकेत भोंसले ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को ऑफिशियल कर दिया है. सुगंधा के साथ प्यार में डूबी एक तस्वीर शेयर करते हुए संकेत लिखते हैं- I Found my Sunshine. (फोटो - इंस्टाग्राम)
सुगंधा मिश्रा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. कॉमेडी में उनका हाथ पकड़ना नामुमकिन है. तो वहीं संकेत भोंसले भी किसी से कम नहीं हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
संकेत को कई बार द कपिल शर्मा शो में देखा जा चुका है जो अक्सर संजू बाबा यानि संजय दत्त की मिमिक्री करते नजर आते हैं. इसी मिमिक्री ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. (फोटो - इंस्टाग्राम)
सुगंधा मिश्रा भी इसी शो का हिस्सा रह चुकी है. लिहाजा दोनों की मुलाकात द कपिल शर्मा शो पर ही हुई. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती देखी जाती थी. जिसके चलते दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
हर बार इन्होंने इस रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया. रिलेशनशिप में होने की खबरों को दरकिनार करते रहे. लेकिन जहां आग उठती है धुआं भी वही होता है. आज ये बातें सच साबित हो चुकी है. दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदली इन्हे भी पता नहीं चला. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वहीं खबर ये भी है कि जल्द ही ये शादी भी करने वाले हैं. लेकिन कब करेंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लगता है सगाई की तरह ये शादी भी सीक्रेटली ही करेंगे और बाद में फैंस को इसकी जानकारी मिलेगी. (फोटो - इंस्टाग्राम)