कभी दो वक्त के खाने की थीं मोहताज, फिर ऐसे मिला लाफ्टर क्वीन का ताज, जानें Bharti Singh का फर्श से अर्श तक का सफर
कॉमेडी की दुनिया में आज भारती का बड़ा नाम है. टीवी शो को होस्ट करना हो या फिर किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बनाना हो सबकी पसंद भारती ही है. लेकिन भारती को ये यूं ही नहीं मिला बल्कि सब पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
एक वक्त था जब भारती और उनका परिवार मुफलिसी की जिंदगी जीता था. बाकी चीजें तो छोड़िए उनके परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए भी दूसरों का मुंह ताकना पड़ता था. लेकिन उनकी जिंदगी में आए एक मौके ने मानों उनकी दुनिया ही बदल दी. (फोटो - सोशल मीडिया)
ये मौका था द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का. जो अपने ही आप में एक अनूठा शो था. इस शो से पहले भारती बहुत ही दुख भरी जिंदगी जी रही थीं जिसका जिक्र आते ही आज भी भारती की आंखें नम हो जाती है. लेकिन जब वो इस शो में आईं तो रातों रात सब बदल गया. (फोटो - सोशल मीडिया)
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्हें इतना पसंद किया गया कि उसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी समय के साथ धूमिल होने की बजाय और चमकती गई. इस शो के बाद आया कॉमेडी सर्कस जिसमें उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका लिया और उस मौके को भारती ने हाथ से जाने नहीं दिया. यहां से उनके हालात भी सुधरने लगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
वो परिवार के साथ मुंबई आ गईं और एक के बाद एक शो से जुड़ने का कारवां चलता गया. उनके पंच पर दुनिया हंसती गई और उन्हें मिल गया लाफ्टर क्वीन का ताज. आज भारती छोटे पर्दे पर हर जगह छाई रहती हैं. वो रियलिटी शो होस्ट करती हैं, कई कॉमेडी शोज का हिस्सा हैं, वो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
कभी पूरे परिवार के साथ एक कमरे में रहने वालीं भारती आज करोड़ों के घर की मालकिन हैं. महंगी गाड़ियों में चलती हैं, चकाचौंध से भरी आलीशान जिंदगी जीती हैं लेकिन खास बात ये है कि आज भी वो अपना पुराना समय नहीं भूली हैं. आज भले ही वो अर्श पर बैठी हों लेकिन उनके पैर फर्श पर ही टिके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)