Sunny Deol से जुड़ा एक बेहद अजब-गजब इत्तेफाक, साथ काम करने वाली कई एक्ट्रेस अब भी हैं Single
'ढाई किलो का हाथ' दमदार डायलॉग और एक्शन फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर सनी देओल आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं. सनी देओल को ग़दर: एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha), जीत, इंडियन, घायल, घातक और बॉर्डर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि सनी देओल के साथ एक अजब गजब इत्तेफाक भी जुड़ा हुआ है. इत्तेफाक ये है कि सनी पाजी के साथ काम कर चुकीं अधिकांश एक्ट्रेस भी सिंगल हैं. आइए डालते हैं एक नज़र…
डिंपल : एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की नजदीकियों के किस्से आज भी आम हैं. आपको बता दें कि डिंपल की शादी राजेश खन्ना के साथ हुई थी. हालांकि, काका के साथ डिंपल की निभी नहीं, दोनों ने एक दूसरे को तलाक नहीं दिया था लेकिन साथ भी नहीं रह सके थे.
तब्बू : बॉर्डर, जीत, हिम्मत जैसे फिल्मों में सनी देओल के साथ नज़र आ चुकीं तब्बू ने आज तक शादी नहीं की है.
करिश्मा कपूर : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी सनी देओल के साथ फिल्म ‘जीत’ और ‘अजय’ में नज़र आई थीं. इत्तेफाक देखिए कि करिश्मा का भी अपने पति संजय कपूर के साथ अलगाव हो गया था जिसके बाद इनके बीच तलाक हो गया.
जया प्रदा : एक्ट्रेस जयाप्रदा ने भी सनी देओल के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था. आपको बता दें कि जयाप्रदा की शादी श्रीकांत नाहटा से हुई थी लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चली जिसके बाद इनके रास्ते भी अलग हो गए थे.
अमृता सिंह : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय अमृता सिंह और सनी देओल की नजदीकियों के किस्से आम थे. हालांकि, अमृता ने सनी की जगह सैफ को अपना जीवन साथी चुना. शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता के रास्ते जुदा हो गए और दोनों के बीच तलाक हो गया था.