Chandan Prabhakar House: हल्के में ना लें ‘चंदू चायवाले’ को, चंदन प्रभाकर के आलीशान घर को देखकर आंखें रह जाएंगी खुली
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) पिछले कई सालों से ‘चंदू चायवाले’ का किरदार निभाते आ रहे हैं जिनका खूब मजाक उड़ाया जाता है. लेकिन आप इन्हें हल्के में लेने की बिल्कुल गलती ना करें. (फोटो – सोशल मीडिया)
शो में भले ही चंदू कैसे भी रहता हो लेकिन असल जिंदगी में चंदन प्रभाकर आलीशान जिंदगी जीते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
खासतौर से उनका घर बेहद ही खूबसूरत है और लग्जरी चीज़ों से भरा हुआ है. चंदन प्रभाकर अक्सर अपने घर से अपने और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और इन्हीं तस्वीरों में दिखती है उनके घर की झलक भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
चंदन प्रभाकर का मुंबई के पॉश इलाके में शानदार घर है. जिसका ड्रॉइंग एरिया से लेकर बालकनी तक का नजारा बेहद ही खूबसूरत है. (फोटो – सोशल मीडिया)
चंदन प्रभाकर अक्सर आलीशान ड्रॉइंग एरिया की झलक दिखाते रहते हैं जिसमें अलग अलग रंग के सोफे रखे गए हैं और बड़ा सा एलईडी लगा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसी से सटा है डाइनिंग एरिया भी. हाल ही में जन्मदिन के मौके पर चंदन प्रभाकर परिवार संग केक काटते नजर आए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)