अरमान मलिक ही नहीं इस यूट्यूबर की भी हैं दो-दो पत्नियां, Sunny Rajput की फैमिली के बारे में जानिए सबकुछ
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक के बारे में तो काफी लोग जान चुके हैं. इतना ही नहीं वह कुछ ही वक्त में सेलिब्रिटी भी बन गए. लेकिन इसी बीच एक सनी राजपूत नामक शख्स सामने आया जिसकी दो शादियां हुई.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सनी राजपूत भी यूट्यूब पर मशहूर व्लॉगर हैं. इतना ही नहीं उनके दो लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. जहां पर उन्होंने अपने सब्सक्राइबर्स के साथ में अपनी लव स्टोरी साझा की और बताया कि कैसे उनकी दो शादियां हुई.
बता दें कि सनी राजपूत की दो पत्नियां हैं पहली का नाम रूप है तो दूसरे का नाम मानसी है. इतना ही नहीं वह वीडियो में बताते हैं कि मानसी से कॉलेज के दिनों में उन्हें प्यार हो जाता है. कुछ वक्त बाद वह शादी करने का फैसला लेते हैं. हालांकि मानसी के परिवार वाले नहीं मानते.
जिसके बाद में सनी राजपूत, रूप से शादी कर लेते हैं. लेकिन फिर भी उनके दिल में मानसी के लिए ही प्यार रहता है. कुछ वक्त बाद रूप और सनी की एक छोटी सी बेटी हो जाती है जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा.
बेटी आराध्या के जन्म होने के बाद भी उनके दिल में मानसी ही रहती है और एक दिन जाकर सनी अपनी पहली पत्नी रूप को मानसी के बारे में सब कुछ सच बता देते हैं. जिस पर रूप उन्हें दूसरी शादी करने का सुझाव देती है.
लेकिन बाद में सनी राजपूत फैसला लेते हैं कि वह मानसी से भी शादी करेंगे और दोनों पत्नियों के साथ खुशी-खुशी रहेंगे. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि तब तक उन्हें रूप से भी प्यार हो चुका था. लेकिन आज के वक्त में रूप और मानसी दोनों सगी बहनों की तरह बहुत ही प्यार से रहती हैं. हालांकि कई बार उन्हें उनकी लाइफस्टाइल की वजह से ट्रोल भी कर दिया जाता है.