Vanity Fair Oscar Party में ऑल ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे Joe Jonas, ड्रैमिटक आइ मेकअप से Sophie Turner ने लूटी महफिल
वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में दौरान जो जोनास और सोफी टर्नर ऑल ब्लैक लुक में ट्विनिंग करते नजर आए. (Photo Credit - Getty)
इस पार्टी में सोफी टर्नर नेट की ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. सोफी की ये ब्लैक नेट की शिमरी ड्रेस काफी सेक्सी लग रही थीं. (Photo Credit - Getty)
सोफी टर्नर ने अपने इस लुक के साथ सिंपल ओपन हेयर रखे और मेकअप को भी न्यूड रखा. लेकिन इस दौरान उन्हों अपने इस लुक को ड्रैमेटिक आई मेकअप से कम्पलीट किया. (Photo Credit - Getty)
वहीं, जो जोनास ने भी ऑल ब्लैक सूट में नजर आए. उनके इस सूट पर पैरों की ओर कुछ डीटेलिंग वर्क था.(Photo Credit - Getty)
सोफी ने इस दौरान वहां जमकर पोज दिए और इस स्टार स्टड नाइट में इंजॉय करती दिखीं.(Photo Credit - Getty)
बता दें कि सोफी टर्नर और जो जोनास के दो बच्चे हैं और फिलहाल सोफी उनकी देखभाल में व्यस्त हैं. (Photo Credit - Getty)
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 काफी शानदार रहे और मिशेल योह ने बतौर एशियाई पहला अवॉर्ड जीता. वहीं ब्रेंडन फ्रेज़र ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया.(Photo Credit - Getty)