Its Official! डेटिंग की खबरों के बीच एक-दूजे संग रैंप पर दिखे Ananya Panday और Aditya Roy Kapur, दिखी दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री
लैक्मे फैशन वीक के फिनाले में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने साथ में मनीष मल्होत्रा के लिए वॉक किया.
रैंप पर वॉक करते हुए दोनों एक्टर्स की कैमेस्ट्री लाजवाब दिखी और इसने दोनों के अफेयर की खबरों को और हवा दी.
अनन्या ने ब्लैक प्रिंटेड बॉडीकॉन गाउन और केप जैसी जैकेट पहनी हुई थी. दूसरी ओर, आदित्य काले रंग के सूट में कुछ डिटेलिंग के साथ हैंडसम लग रहे थे.
अनन्या और आदित्य ने इस दौरान मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन को प्रेसेंट कर रहे थे. पहले दोनों ने अलग अलग वॉक किया. बाद में साथ में वॉक करते नजर आए.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ भी आदित्य और अनन्या ने वॉक किया. इस दौरान अनन्या के पिता चंकी पांडे बेटी को खूब चियर करते दिखे. पिता चंकी पांडे को चियर करता देख अनन्या पांडे ने भी पापा को स्माइल दी और वॉक की.
अपनी आउटफिट को लेकर अनन्या कहा कि ये ड्रेस काफी 'मज़ेदार, क्वर्की, ड्रामैटिक और सेक्सी' है. उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में सब कुछ पसंद आया.
यहां बता दें कि करण जौहर ने 'कॉफी विद करण सीजन 7' में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के बीच के रोमांस का खुलासा किया था. बाद में दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया गया. लेकिन ये पहली बार हैं जब दोनों साथ में इस तरह नजर आए हैं. इससे तो यही लगता है कि कपल ने अब अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है.