Saumya Tandon से लेकर Paridhi Sharma तक, ये हैं TV के वो फेमस कपल्स जिन्होंने की सीक्रेट शादी
टीवी के कई ऐसे कपल हैं जो अपने रियल लाइफ को लेकर भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. आज हम आपको टीवी के उन कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने चोरी-छिपे शादी तो पहले ही कर ली थी.
जोधा अकबर फेम परिधि शर्मा ने सालों पहले तनमय सक्सेना से शादी की थी, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में इसके बारे में किसी को नहीं बताया था. इसके बाद जब वो मां बनी तो सभी को पता चला कि वो शादीशुदा हैं.
ससुराल गेंदा फूल फेम एक्टर जय सोनी ने साल 2018 में पूजा शाह से शादी कर ली थी, लेकिन उनकी इस शादी के बारे में इंडस्ट्री में नहीं पता था.
टीवी के मशहूर एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने शुरू से ही शादी की बात को लेकर हमेशा नकारते रहे, लेकिन एक बार माही विज के मंगलसूत्र दिखने के बाद जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तब उन्होंने स्वीकार किया की दोनों ने साल 2011 में ही शादी कर ली.
कसम से, मिले जब हम तुम, दिल मिल गए और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे सीरियल्स में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वालीं सनाया ईरानी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो शादीशुदा हैं.
टीवी और बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह करीब नौ सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे हैं. इसके बाद दोनों ने अचानक लास वेगास में साल 2013 में शादी कर ली थी, लेकिन इसके बारे में उन्होंने साल 2015 में सभी को बताया.
भाभी जी घर पर हैं की गोरी मैम सौम्या टंडन ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से मुंबई में प्राइवेट सेरमनी में शादी कर ली थी और काफी समय तक इसे सीक्रेट ही रखा था.