Mohib Mirza Second Wedding: पत्नी से बेवफाई कर मोहिब मिर्जा ने की थी सनम से सीक्रेट शादी! सालों बाद एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
मोहिब मिर्जा एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ कमाल के होस्ट भी हैं. जो इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामा 'रज़िया' को लेकर लाइमलाइट में है. इसमें एक्ट्रेस माहिरा खान भी हैं. हालांकि एक्टर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी दूसरी सीक्रेट शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल हाल ही में मोहिब 'द टॉक' शो में पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने सनम के साथ अपनी शादी को लंबे वक्त तक छुपाकर रखा. जब शो में एक दर्शक ने एक्टर से पूछा कि उन्होंने सनम के साथ शादी की घोषणा इतनी देरी से क्यों की.
तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, ''आप नहीं जानते कि मेरी मेरी शादी कब हुई थी.क्योंकि 'इज़हार ए मोहब्बत' और शादी में बहुत फर्क होता है. हमने वैसे भी काफ़ी बार ये घोषणा कर दीया है, अब और कितनी बार करें..''
वहीं इससे पहले एक्टर जब 'द नॉक नॉक शो' में पहुंचे थे. तब उन्होंने ये खुलासा किया था कि जब वो 'दीदान' शो की शूटिंग कर रहे थे. तभी उनको सनम से प्यार हो गया था. हालांकि उस दौरान एक्टर आमिना शेख से शादी कर चुके थे.
फिर मोहिब ने साल आमिना से साल 2019 में तलाक ले लिया. इसके कुछ वक्त बाद ही एक्टर ने गुपचुप तरीके से सनम सईद से शादी कर ली थी. बता दें कि मोहिब और सनम की शादी साल 2021 में हुई थी. ये खुलासा भी अब एक्टर ने ही किया है.
बता दें कि मोहिब उस दौरान आमिना शेख को धोखा देने के लिए लोगों के निशाने पर आ गए थे. इसके लिए एक्टर को काफी वक्त तक ट्रोल किया गया था.