Diwali 2023: दिवाली की खरीदारी के लिए सदर बाजार बना लोगों की पहली पसंद, तस्वीरों के जरिए देखें क्या है खास?
दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है. फिर चाहे वो मार्केट की बड़ी-बड़ी दुकानें हों या फिर रेहड़ी-पटरी पर लगने वाले छोटे बाजार हो.
दिल्ली के सभी बाजारों में भीड़ नजर आ रही है. सदर बाजार में तो खरीदारों की भीड़ नहीं मेला लगा हुआ है और हर छोटी-बड़ी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है.
वैसे तो सदर बाजार में आम दिनों में भी खरीदारों का तांता लगा रहता है, लेकिन दिवाली को लेकर यहां काफी ज्यादा लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं. अन्य बाजारों की तुलना में यहां सभी सामान किफायती दर पर मिलते हैं.
सदर बाजार हमेशा से ही खरीदारी के लिहाज से लोगों की पहली पसंद रहा है. हालांकि, भीड़ के चलते लोगों को थोड़ा असुविधा जरूर होती है.
सदर बाजार में घरों को सजाने के लिए अलग-अलग प्रकार की लाईंटें, डिजाइनर दियें, तरह-तरह की मोमबत्तियां, आर्टिफिशियल फूलों की लड़ी, वस्त्र-आभूषण आदि अन्य मार्केट की तुलना में काफी कम कीमत पर मिलते हैं.
लोगों को यहां होलसेल प्राइस पर समान मिल जा रहा है, इसलिए जमकर लोग खरीदारी भी कर रहे हैं. यहां दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर समेत कई राज्यों के खरीदार आते हैं.
सदर बाजार के थोक विक्रेताओं का कहना है कि इस साल पहले की तुलना में काफी कम बिक्री हो रही है. ये एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है और जिस स्तर पर बिक्री यहां हुआ करती थी, वो खत्म हो चुकी है.
सदर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो यहां दुकानदारों ने अपने स्तर पर महिला और पुरुष बाउंसरों की तैनाती कर रखी है. लेकिन, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी नजर आती है.