Zardozi का काम और Silk के धागों से कढ़ाई, लहंगों के मामले में NIta Ambani की पसंद है बेमिसाल, वॉर्डरोब में है एक से बढ़कर एक कलेक्शन
रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की अध्यक्ष और देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने शानदार लुक और लंहगों के कलेक्शन के लिए भी जानी जाती है. उनका हर लुक इवेंट के मुताबिक होता है. उनके वॉर्डरोब में एक से एक शानदार लहंगे हैं, जिनकी झलक पिछले दिनों उनके बच्चों आकाश अंबानी (Akash Ambani) और ईशा अंबानी (Esha Ambani) की शादी में देखने को मिली, जिनका तमाम रस्मों में उन्होंने दिल को चुराने वाली लहंगे पहने.
नीता अंबानी ने यहां Ivory कलर का लंहगा पहना है. इस लहंगे को मशहूर फैशन डिजायनर तरुण तहलियानी ने तैयार किया है. इस लहंगे में हाथ से जरदोजी और क्रिस्टिल के साथ सिल्क के धागों से कढ़ाई की गई है. लंहंगे के साथ जो दुपट्टा दिया गया है उस पर क्रिस्टल का काम साफ देखा जा सकता है.
रेड और गोल्डन कॉम्बिनेशन के साथ नीता अंबानी ने ये लहंगा अपने बेटे आकाश और श्लोका मेहता की शादी में पहना था. इस लहंगे को संदीप खोसला और अबू जानी की जोड़ी ने डिजाइन किया है. इस पूरे लहंगे पर क्रिस्टल के सीक्वेंस से काम किया गया है.
गोल्डन कलर के साथ क्रीम कलर के इस लहंगे को नीता अंबानी ने आकाश और श्लोका की मेहंदी रस्म में पहना था. इस लहंगे को सब्यसांची ने डिजायन किया है जिस पर काफी बारीकी से काम किया गया है. इस लहंगे के साथ नीता ने हेवी स्टोन और मोतियों की मल्टी लेयर्ड नेकलेस को पहना था.
हेवी एम्ब्रोयडरी के साथा पिंक कलर के इस लहंगे को नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश की बारात में पहना था. जिसमें उन्हें हर कोई देखता रह गया.
गुजराती स्टाइल में गोटा पट्टी के इस लहंगे में नीता की खूबसूरती देखते ही बन रही है. रेड कलर की गोटा पट्टी के इस लहंगे को पिंक और ब्लू दुपट्टे के साथ मैच किया गया है, पूरे लहंगे पर काफी भारी काम किया गया है.
नीता अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में एक व्हाइट एंड पर्पल कॉम्बिनेश के साथ गोल्डन कढ़ाई का लहंगा पहना था. इस लहंगे को बड़ी खूबसूरती से मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
ईशा अंबानी की शादी के दौरान ही नीता इस महरून और व्हाइट लहंगे में दिखाई दी थी. इस लहंगे को सब्यसांची ने डिजाइन किया था जिसके साथ लहरिया दुपट्टे को ट्यून किया गया. इस पूरे लहंगे पर जरदोजी और सिल्क के घागों से बारीक कढ़ाई की गई थी.
अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी के रिसेप्शन के लिए नीता ने बेबी पिंक कलर के इस हेवी लहंगे को चुना था. ये लहंगा भी संदीप खोसला और अबू जानी ने मिलकर डिजायन किया था. इस पूरे लहंगे पर गोल्डन कलर की जरी से कढ़ाई की गई हैं.
ईशा अंबानी की महाआरती के दौरान नीता ने ओरेंज और रेड कलर के कॉम्बिनेशन से तैयार लहंगा पहना था, जिसमें मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. पूरे लहंगे पर हाथ से कढाई की गई थी.
नीता अंबानी का Indigo कलर में वेलवेट लंहगा सबके दिल को चुरा लेता है. इस लहंगे को मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसांची ने डिजाइन किया है, जिस पर जरदोजी के साथ सिल्वर सितारो से काम का बारीक काम है.