In Pics: कमरिया फ्लॉन्ट करते हुए सिजलिंग अंदाज में घर से निकली मशहूर अभिनेता की गर्लफ्रेंड, क्या इस हीरोइन को पहचान पा रहे हैं आप?
स्टार्स को घर से निकलते ही कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी खूब मेहनत करते हैं. एक बार फिर से मुंबई में बेहद खूबसूरत अंदाज में एक एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया. आगे कि स्लाइड्स में जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस. (Photo Credit: Manav Manglani)
सामने आई तस्वीरों में जैसमिन पैपराजी के साथ मस्ती करती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
जैसमिन ने मास्क उतारकर भी पैपराजी को कई पोज दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान हर किसी की नजरे जैसमिन की खूबसूरत बैक पर टिक गई. (Photo Credit: Manav Manglani)
जैसमिन की इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि जैसमिन अभिनेता अली गोनी को डेट करने के चलते खूब सुर्खियों में रहती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
जैसमिन और अली की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)