कभी बनीं गोल्डन गर्ल...तो कभी रेड ड्रेस पहन अनंत की बाहों में खोई राधिका मर्चेंट, यहां देखिए दूसरे प्री वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें
अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन फ्रांस से इटली जाने वाले क्रूज पर रखा था. इसका जश्न चार दिन तक चला. जिसमें अंबानी परिवार होने वाली छोटी बहू ने एक से बढ़कर एक लुक कैरी किए.
दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला. उन्होंने एक दिन गोल्डन ऑफ शोल्डर टॉप के साथ व्हाइट और गोल्डन स्कर्ट कैरी की थी.
राधिका ने इस लुक को लाइट मेकअप, खुले कर्ली बालों और मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया है. जिसकी फोटोज रिया कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
वहीं कुछ फोटोज में राधिका रेड कलर की डीपनेक ड्रेस में समुद्र किनारे पोज देती हुई नजर आ रही हैं. जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट ढलती शाम के बीच कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. खुले लहराते बाल और राधिका की ये स्माइल लोगों का खूब दिल जीत रही है.
इसके अलावा एक फोटो में राधिका अपने सपनों के राजकुमार अनंत अंबानी की हग करती हुई दिखीं. शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. वहीं लाइनिंग की शर्ट में अनंत भी हैंडसम लग रहे हैं.
वहीं इससे पहले राधिका इस ब्लैक और व्हाइट कलर के गाउन में नजर आई थी. जो उनके लिए बेहद स्पेशल थी. दरअसल इसपर जिसपर अनंत अंबानी के लव लेटर छपे हुए थे.