Malala Yousafzai Pics: शिमरी सिल्वर गाउन पहन पति के साथ ऑस्कर में पहुंचीं मलाला यूसुफजई, नजाकत देख हार बैठेंगे दिल
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में मलाला ने अपने पति असर मलिक के साथ शिरकत की. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
मलाला पहली बार ऑस्कर में आई थीं. जिसके लिए उन्होंने सिल्वर शिमरी आउटफिट को चुना. जिसमें वो काफी हसीन लग रही थीं.
मलाला ने अपना लुक मैचिंग ज्वेलरी और सटल मेकअप से पूरा किया था. जिसे फैंस भी काफी सराह रहे हैं.
मलाला ने अपने आउटफिट का एक हिस्सा दुपट्टा के तरह सिर पर ढ़का हुआ था. उनका ये लुक देखते ही बन रहा था.
वहीं रेड कार्पेट पर पहुंचकर मलाला ने अकेले कैमरे के लिए कई सारे पोज दिए. उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आईं इन तस्वीरों में से एक में वो अपने पति के साथ सेल्फी लेती भी नजर आईं.
बता दें कि मलाला पाकिस्तान की पहली महिला शिक्षा कार्यकर्ता और नोबल शांति पुरस्कार विजेता हैं. जिन्हें साल 2014 में नोबल शांति पुरस्कार भी मिला था.