'कर लिया तेरे नाम का टैटू' पर किलर मूव्स दिखा Lauren Gottlieb ने किया था फैंस को दीवाना! अब उनकी इन तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल
लॉरेन गॉटलिब ने आज अपने मंगेतर टोबियास जोन्स के साथ कुछ फोटोज शेयर की है. इसके साथ उन्होंने बताया है कि वे आखिरी बार अपने पार्टनर के साथ एक मंगेतर होने के तौर पर एनिवर्सरी मना रही हैं. क्योंकि वे अगली एनिवर्सरी तक हसबैंड-वाइफ बन जाएंगे.
लॉरेन गॉटलिब ने ABCD 2 के गाने 'अंग्रेजी में सैया कर लिया तेरे नाम का टैटू' पर ऐसे किलर मूव्स दिखाए थे कि लोग उनके फैन हो गए थे. वहीं बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'मर्सी' में भी उनका शानदार डांस देखने को मिला था.
डांसिंग के अलावा लॉरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं और फैंस उनपर लट्टू हो जाते हैं.
लॉरेन का स्टाइलिंग सेंस भी जरा हटकर है. उनकी ये तस्वीर इस बात का सबूत है जिसमें एक्ट्रेस ग्रे ब्रालेट के साथ एल्यूमिनियम जैसे दिखने वाले फैब्रिक की जैकेट, पैंट और हील्स पहने नजर आ रही हैं.
लॉरेन ने अपनी इस तस्वीर से फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ा दी थीं. टरकॉइश ब्लू कलर की बिकिनी पहने समुंदर किनारे बैठें लॉरेन अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
ब्लैक कलर के इस रिवीलिंग टॉप में लॉरेन गजब की दिख रही हैं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग पैंट और सिल्वर पेंडेंट के साथ कंपलीट किया है.
ब्लैक कलर के इस नेट आउटफिट में लॉरेन बेहद प्यारी दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं.
प्रिंटेड व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप और जीन्स पहने लॉरेन बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी स्माइल उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं.