Britney Spears Divorce: तीसरी बार तलाक की दहलीज पर खड़ी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स, सैम असगरी ने लगाया ये आरोप
ब्रिटनी स्पीयर्स का नाम सबसे मशहूर पॉप सिंगर्स में शुमार है. लोगों को ब्रिटनी की आवाज का जादू जितना दीवाना करता है उतने ही ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के किस्सों और विवादों पर फैन्स की नजर रहती है. एक बार फिर ब्रिटनी स्पीयर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल ब्रिटनी स्पीयर्स की तीसरी शादी भी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है.
खबरों के मुताबिक ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पति सैम असगरी से शादी के महज एक साल की अंदर ही तलाक लेने का फैसला किया है. हालांकि इस कपल की तरफ से इन खबरों को लेकर ना ही कोई पुष्टि की गई है और ना ही खंडन किया गया है. अब फैन्स इस खबर पर किसी आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ब्रिटनी और सैम ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है.
करीब 41 साल की हो चुकी ब्रिटनी स्पीयर्स ने 29 साल के सैम असगरी से 14 महीनों पहले ही शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद से ही दोनों के बीच चीजें सही नहीं चल रही थीं और अब खबरें है कि दोनों ने शादी के इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है.
खबरों के मुताबिक सैम असगरी ने ब्रिटनी स्पीयर्स पर चीट करने के आरोप लगाए हैं. खबरें हैं कि ब्रिटनी का रवैया देखकर सैम ने उनसे दूरी बनाने का फैसला किया है. साथ ही केस दाखिल करने के बाद सैम ने एटॉर्नी फीस की भी मांग रखी है. इस खबर को लेकर चर्चा तेजी से फैल रही है लेकिन अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सैम और ब्रिटनी के रिश्ते की बात करें तो ये कपल पहली बार साल 2016 में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान मिले थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ती चली गईं. इसके बाद करीब सालभर पहले दोनों ने शादी कर अपनी दोस्ती को रिश्ते में तब्दील किया था.
हालांकि ब्रिटनी की ये पहली शादी नहीं है. ब्रिटनी स्पीयर्स इससे पहले भी दो बार शादी कर चुकी हैं.2004 में ब्रिटनी ने जेसन एलेक्जेंडर से शादी की थी और शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. वहीं इसी साल ब्रिटनी ने दूसरी शादी केविल से की थी और तीन साल बाद उनकी दूसरी शादी भी टूट गई थी.