27 साल पहले भी Sunny Deol ने Akshay Kumar को चटाई थी धूल, 'पाजी' की फिल्म के आगे बुरी पिटी थी 'खिलाड़ी कुमार' की फिल्म....
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सनी देओल, अक्षय कुमार पर भारी पड़े हों. 27 साल पहले भी अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच पर्दे पर क्लैश हुई. तब किसने बाज़ी मारी थी ये हम आपको बताते हैं.
1996 में 8 नवंबर को पर्दे पर दो फिल्में रिलीज़ हुईं सनी देओल की 'घातक' और अक्षय कुमार की 'सपूत'. उस ज़माने में भी दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया.
...और उस ज़माने भी सनी देओल की 'घातक' ने अक्षय कुमार की 'सपूत' को पछाड़ दिया. 90s में सनी पाजी की फिल्म ने इतनी तगड़ी कमाई की थी जो आज की पिक्चर्स भी नहीं कर पाती हैं.
6.5 करोड़ के बजट नें बनी 'घातक' ने बॉक्स ऑफिस पर 1996 में 84 करोड़ कमाए थे जिसे साल 2023 के हिसाब से केलकुलेट किया जाए तो 457 करोड़ का कलेक्शन होगा.
वहीं सपूत की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म ने सिर्फ 11.74 करोड़ा का बिजनेस किया था. को घातक से कई गुना कम था. अब कुछ ऐसा ही हाल पर्दे पर एक बार फिर देखा जा रहा है.
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' ने 301 करोड़ 63 लाख का बिजनेस कर लिया है.वहीं ओएमजी 2 ने 8वें दिन तक 89 करोड़ 80 लाख यानी लगभग 90 करोड़ का बिजनेस किया है जो कि सनी पाजी की फिल्म से काफी कम है.