यूट्यूब पर अपने तंज के लिए मशहूर है ये करोड़पति 'रिक्शावली', जानिए कौन हैं अनीशा दीक्षित
आज हम एक ऐसी ही इंडियन फीमेल यूट्यूबर के बारे में बताएंगे. जिनका जन्म जर्मनी में हुआ और छोटी सी उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर सफलता का साम्राज्य तैयार कर लिया है. बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेंशेसन अनीशा दीक्षित की.
33 साल की अनीशा दीक्षित का जन्म जर्मनी में हुआ था और वो सोशल मीडिया पर रिक्शावाली के नाम से कॉन्टेन्ट क्रिएट करती हैं. यूट्यूब की ही बात करें तो अनीशा के 3 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनके वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं.
अनीशा दीक्षित अपने वीडियोज में ज्यादत्तर कॉमिक टच के साथ सोशल इश्यूज पर बात करती हैं. अनीशा के वीडियोज ना सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि इनफोर्मेटिव भी होते हैं.
अनीशा दीक्षित सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाने के अलावा पेरोड़ी और व्लॉग भी बनाती हैं. अनीशा का अपना एक अलग फैनबेस है जोकि उनके चैनल रिक्शावाली को देखकर साफ पता चलता है.
अनीशा दीक्षित की कमाई की बात करें तो वो अपनी यूट्यूब चैनल के साथ-साथ इंस्टाग्राम से भी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीशा दीक्षित हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये कमाती हैं.
वहीं अनीशा की नेटवर्थ की बात करें तो इसमें वो कई स्टार्स को टक्कर देती हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 44 करोड़ रुपये बताई जाती है.