Mahindra XUV 3XO को टक्कर दे रहीं ये कार, Tata-Hyundai के बेस्ट मॉडल शामिल
महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है. इस कार की बुकिंग आज बुधवार 15 मई से शुरू हो गई है. वहीं कंपनी इस कार को 26 मई से डिलीवर करना भी शुरू कर देगी.
किआ सोनेट भी एक शानदार और बजट-फ्रेंडली कार है. इस कार में 360-डिग्री कैमरा के फीचर समेत कई और एडवांस फीचर शामिल हैं. किआ सोनेट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.
मारुति सुजुकी की कार को भी महिंद्रा की नई गाड़ी टक्कर दे सकती है. मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है.
टाटा नेक्सन भी महिंद्रा XUV 3XO की राइवल कारों में शामिल की जा सकती है. इस कार के 96 वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा जा चुका है. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 8,14,990 रुपये से शुरू है.
हुंडई वेन्यू का हाल ही में नाइट एडिशन लॉन्च किया गया. हुंडई की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से शुरू है और 13.48 लाख रुपये तक जाती है.