Mouni Roy Bridal Look: ब्राइडल लुक में अप्सरा से कम नहीं लगती हैं Suraj Nambiar की होने वाली दुल्हनिया मौनी रॉय, ये तस्वीरें हैं उसका सबूत
Mouni Roy Lehenga Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy Wedding) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के संग 27 जनवरी यानी आज सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फैंस मौनी रॉय के ब्राइडल लुक को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. ऐसे में हम आपके सामने मौनी (Bridal Look Of Mouni Roy) के कुछ ब्राइडल लुक पेश करने जा रहे हैं.
मौनी रॉय को देवों के देव महादेव और नागिन जैसे शो में कई बार दुल्हन बनते हुए देखा गया है. मौनी के हर लुक को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी में वो बला की खूबसूरत लगने वाली हैं.
मौनी रॉय अपनी शादी में कौन सा उटफिट कैरी करने वाली हैं और सूरज नांबियार की शेरवानी का रंग कैसा होने वाला है अभी तक इन सबके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
मौनी रॉय ने पहले अपना वेडिंग डेस्टिनेशन पहले दुबई तय किया था लेकिन उसके बाद उन्होंने बदलकर गोवा कर लिया. पिछले काफी सालों से मौनी टीवी में काम कर रही हैं अब उनका पूरा फोकस बॉलीवुड पर है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र के बाद मौनी रॉय के करियर में उछाल देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म में मौनी बेहद ही दमदार रोल में दिखाई देंगी.
मौनी रॉय की शादी के बारे में अगर बात करें तो उन्होंने खुद ही शादी की खबरों पर मुहर लगाते हुए पैपराजी की शुभकामनाएं स्वीकार की थीं.
मौनी रॉय की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. येलो आउटफिट में मौनी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं.
पिछले काफी समय से खबर आई थी कि मौनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नांबियार को डेट कर रही हैं. हालांकि मौनी ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया था.