इन 5 एक्टर्स ने ठुकराया Pushpa में काम करने का ऑफर, अब सोच रहे होंगे 'फायर को फ्लावर समझ लिया'
Samantha Ruth Prabhu:हर कोई 'ऊ अंतवा' गाने में सामंथा के प्रदर्शन के बारे में बात कर रहा है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा को फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ 'श्रीवल्ली' की भूमिका ऑफर की गई थी. बाद में इस किरदार को रश्मिका मंदाना ने निभाया.
Mahesh Babu:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा' में 'पुष्पाराज' की भूमिका के लिए महेश बाबू फिल्म मेकर्स की पहली पसंद थे. हालांकि, वो इस किरदार के लिए अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए एक्साइटेड नहीं थे.
Nora Fatehi:डांसिंग क्वीन नोरा फतेही के डांस मूव्स के करोड़ों दिवाने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'पुष्पाःद राइज़' के मेकर्स ने 'ऊ अंतावा' गाने के लिए नोरा को अप्रोच किया था लेकिन गाने के लिए उन्होंने मोटी रकम की डिमांड की जिसके बाद उनके साथ बात नहीं बन पाई.
Vijay Sethupathi: पुष्पा में पुलिस ऑफिसर का जोशीला किरदार, एक्टर फहाद फ़ाजिल ने शानदार ढंग से निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले ये किरदार मशहूर एक्टर विजय सेतुपति को ऑफर किया गया था. लेकिन उनके पास डेट्स की कमी थी, इसीलिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके अलावा, डायरेक्टर सुकुमार ने इस किरदार के लिए बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता और तेलुगु स्टार नारा रोहित से भी बात की थी.
Disha Patani:बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा को फिल्म के गाने 'ऊ अंतवा' की पेशकश की गई थी, जो बाद में सामंथा रुथ प्रभु की झोली में आकर गिरा.