इस एक्ट्रेस ने की चार शादियां, दो पति पाकिस्तानी और दो हिंदुस्तानी, इनमें से 2 तो बॉलीवुड में राज भी कर चुके हैं
जेबा 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में ऋषि कपूर की फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. उसके बाद एक्ट्रेस ने जमकर पॉपुलैरिटी हासिल भी की थी, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी दिक्कतों भरी रही.
जेबा ने 4 शादियां की थी और उसमें उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी आए थे. जेबा पाकिस्तान में साल 1965 में पैदा हुई थीं.
अगर बात करें उनकी शादी की तो उन्होंने 17 साल की छोटी उम्र में ही साल 1982 में पाकिस्तान के क्वेटा में रहने वाले सलमान गिलानी से की थी. लेकिन उनकी ये शादी सिर्फ 5 साल तक ही चली उसके बाद उनका तलाक हो गया था.
इसके बाद जेबा बख्तियार मशहूर एक्टर, डांसर जावेद जाफरी से मुंबई में मिली थी. साल 1989 में एक्ट्रेस ने छुप कर जावेद जाफरी से शादी कर ली थी, लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों ने अपने आप को अलग करने का फैसला लिया और दूर हो गए.
जावेद जाफरी से तलाक के बाद जेबा की जिंदगी में इंडियन सिंगर अदनान सामी ने कदम रखा और दोनों ने 1993 में निकाह कर लिया लेकिन जेबा की ये शादी भी नहीं टिक पाई और 4 साल साथ रहकर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
बता दें अदनान सामी और जेबा बख्तियार के बीच लंबे समय तक कोर्ट कचहरी और मुकदमे भी चलते रहे आखिर में जेबा ने अलग होने का फैसला कर लिया था.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बाद जेबा को जब काम मिलना बंद हो गया तब उन्होंने अपना रुख पाकिस्तान की तरफ कर लिया और पूरी तरह से वहीं रहने लगीं. वहां पर जेबा ने टीवी से लेकर फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाना शुरू कर दिए.
जेबा ने अपनी पर्सनल लाइफ में तीन लोगों से तलाक लेने के बाद एक बार फिर साल 2008 में उन्होंने सोहेल लगारी से शादी कर ली थी. इस वजह से जेबा बख्तियार ने चार शादियां की जिसमें अदनान सामी और जावेद जाफरी इंडिया के रहने वाले थे, जबकि सलमान और सोहेल लगारी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे.