दीपिका कक्कड़ ही नहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी झेली हैं खतरनाक बीमारियां, लिस्ट में अमिताभ से सलमान तक का नाम शामिल
हाल ही में एक व्लॉग में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को पेट में दर्द हो रहा था, जिसे शुरू में उन्होंने एसिडिटी समझा. अपने फैमिली डॉक्टर से कंसल्ट करने और ब्लड टेस्ट करवाने के बाद पता चला कि उन्हें इंफेक्शन है. सीटी स्कैन के माध्यम से आगे की जांच में पता चला कि उनके लीवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है, जो लगभग एक टेनिस बॉल के साइज का है. शोएब ने बताया कि डॉक्टरों ने आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि ट्यूमर सौम्य है, लेकिन कुछ टेस्ट के नतीजे अभी भी आने बाकी हैं. दीपिका की जल्द ही कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी होने की उम्मीद है, आगे का प्रोसेस लीवर कंसल्टेंट की सलाग के बाद तय किया जाएगा.
बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ट्राईजेमिनल न्यूरॉल्जिया नाम की बीमारी झेल चुके हैं. ये एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर है जिसमें चेहरे कई हिस्सों में काफी दर्द होता है. इसे 'सुसाइड डिजिज' भी कहा जाता है. दरअसल इससे परेशान होकर कई बार मरीजों में सुसाइड करने के ख्याल भी आने लगते हैं. सलमान 9-10 सालों से इसे झेल रहे हैं उन्होंने अमेरिका में इसका इलाज कराया था.
अमिताभ बच्चन भी सालों से लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं. फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान लगी चोट में उनका लीवर डैमेज हो गया था. ये चोट आज भी बॉलीवुड के शहंशाह को तकलीफ देती है और उन्हें अक्सर पेट दर्द रहता है. हेपेटाइटिस बी की वजह से भी उनका 75 फीसदी लीवर डैमेज हो गया था. वहीं बिग बी ने अस्थमा, लिवर सिरोसिस, टीवी जैसी कई बीमारियां भी झेली हैं.
बता दें कि सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से जूझ चुकी हैं. एक्ट्रेस को साल 2018 में स्टेज फॉर मेटास्टेटिक कैंसर डायग्नोज हुआ था. न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में इलाज के बाज वह 2021 मैं कैंसर मुक्त हो गई थीं.
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा नाम की एक रेयर बीमारी से जूझ चुके हैं. ये एक हेमेटोमा है जो अक्सर ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी से जुड़ी होती है.
वहीं यामी गौतम भी रेयर बीमारी झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी स्किन प्रॉब्लम का खुलासा किया था. दरअसल यामी को केराटोसिस-पिलारिस नाम की एक रेयर बीमारी है. इसमें स्किन काफी ड्राय हो जाती है और छोटे-छोटे बम्पस से भर जाती है जो काफी तकलीफदेह होती है.
फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान एक्टर वरुण धवन ने खुलासा किया था कि उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की एक रेयर बीमारी है. इस बीमारी में इंसान अपने शरीर का बैलेंस खो देता है. हालांकि एक्टर ने इलाज के बाद इस पर काफी हद तक काबू पा लिया है.